छठ महापर्व की तैयारी का अंतिम रूप, DM और SSP ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण

Patna Desk

चार दिनो तक चलने वाली लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की आज से शुरुआत हो चुकी है, इसको लेकर शहरी इलाकों में मुजफ्फरपुर नगर निगम और जिला प्रशासन की तैयारी की जा रही है, शहरी इलाकों में घाटों की साफ सफाई, घाटों का सौंद्रीकरण की जा रही है, इसी दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को छठ घाटों की तैयारी संबंधित कई निर्देश भी दिए गए.

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा की शहर, ग्रामीण और नगर पंचायत इलाकों में संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा तैयारी की जा रही है, तालाबों, नदियों में बैरिकेंडिंग की सुविधा, गोताखोर की व्यवस्था की जायेगी ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके अतरिक्त घाटों पर मेडिकल टीम, एसडीआरएफ टीम सहित अन्य व्यवस्था जायेगी.एसएसपी राकेश कुमार ने कहा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलेभर में 700पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है जो छठ घाटों पर नजर बनाए रखेंगे इसके अतरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो.

Share This Article