पटना: टिकट के बदले 5 करोड़ लेने के आरोप में राजद नेता तेजस्वी, मीसा समेत 3 पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश के बाद कोतावली में केस दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कांग्रेस के नेता संजय सिंह द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव, मीसा यादव समेत अन्य पर लोकसभा चुनाव के दौरान 5 करोड़ लेकर टिकट देने का वादा करने के मामले में नया मोड़ आया है। राजद नेता नेता तेजस्वी यादव, मीसा यादव, मदन मोहन झा, सदानंद सिंह के बेटे राजेश राठौड़ पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।

बता दें कि कांग्रेस नेता संजीव सिंह ने तेजस्वी यादव समेत अन्य राजद नेता पर पर लोकसभा चुनाव में 5 करोड़ पैसे देने के बाद भी टिकट न देने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर कुछ दिन पहले कोर्ट द्वारा इन राजद नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। वहीं तेजस्वी यादव ने भी इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें इस मामले पर कुछ नहीं कहना। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के जरिए कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज वहीं बुधवार को पटना के कोतावली में राजद के नेताओं पर मामला दर्ज हो गया है।

Share This Article