कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR, 26 अप्रैल को हुई थी उनकी शादी

Rajan Singh

NEWSPR DESK, Patna : ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम कॉमेडियन सुगंधा म‍िश्रा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड संकेत भोंसले से शादी की है। शादी के 9 दिन बाद ही दम्पति कानूनी उलझन में फंस गए है। सुगंधा मिश्रा के खिलाफ कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत  FIR दर्ज हुई है। उनके साथ ही उस होटल प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया गया है जहां उनकी शादी हुई थी।

सुगंधा और संकेत दोनों ने प्रशासन को बताया था कि उनकी शादी में स‍िर्फ दोनों के परिवार के कुछ गिने चुने लोग ही शामिल होंगे। लेकिन अब उनपर आरोप है कि उनकी शादी में कोरोना गाइडलाइन में बताई गई संख्‍या से ज्‍यादा लोग शामिल थे।

सुगंधा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था और वीडियो में काफी भीड़ नजर आ रही थी। इसी वीडियो के आने के बाद अब पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में क‍िसी की गिरफ्तारी की जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This Article