राजधानी पटना में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक इलेक्ट्रिक की गोदाम से अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते देखते धुंआ आग का विकराल रूप ले लिया।मामला पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर स्थित जैन मंदिर के बगल का है। जहां एक गोदाम में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में इलेक्ट्रिक संबंधित सामान का गोदाम था।
बताया जा रहा है कि दुकानदार रोज की तरह कल भी रात में दुकान सहित गोदाम को बंद कर अपने घर चले गए थे। आज सुबह जब गोदाम से धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर बुलाया है।वही मौके पर 4 दमकल विभाग की गाड़ी पहुँच कर आग पर काबू पा लिया है। वही अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। वही कितना का माल जला है इसका आकलन नही हो पाया है। वही दूकान मालिक को फोन कर दिया गया है, दुकान मालिक आएंगे तब ही पता चल पाएगा कि कितना का माल जला है।