बाघमारा में पोल्ट्री फार्म में लगी आग, लाखों का नुकसान

Patna Desk

NEWS PR DESK-कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्टमनिहारी प्रखंड: बाघमारा पंचायत मिलिक गाँव में बीती रात अचानक एक पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इस घटना में करीब 300 पोल्ट्री बर्ड्स जलकर राख हो गए।

आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस अंचल कर्मचारी मामले की जांच में जुटी हुई है।बाघमारा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश पंडित आग लगने की घटना रात के करीब 12 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखीं और तुरंत इसकी सूचना फार्म मालिक और पुलिस को दी। आग इतनी तेजी से फैली कि मनिहारी फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक फार्म का बड़ा हिस्सा जल चुका था। स्थानीय फायर ब्रिगेड और मनिहारी पुलिस की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फार्म का काफी हिस्सा खाक हो चुका था।फार्म के मालिक ने बताया निरंजन कुमार अशोक तापरी नें कहा की पोल्ट्री फार्म में सुरक्षा के सभी उपाय किए थे और बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त थी।

ऐसे में आग कैसे लगी, यह समझ से परे है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और सभी सबूतों को इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और इसके पीछे किसी की लापरवाही या साजिश की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।इस घटना ने फार्म मालिक और इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इलाके में सुरक्षा और आग से निपटने के उपायों पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही आग लगने के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Share This Article