प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू,करोड़ो का हुआ नुकसान

Patna Desk

बेगूसराय में मोसादपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग में लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली की शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा और तुरंत अग्निशामक विभाग को सूचना दी। हालांकि, जब तक अग्निशामक वहां पहुंचे, तब तक फैक्ट्री धू-धू कर जल चुकी थी। फैक्ट्री में प्लास्टिक की बोतलें, ढक्कन और आरओ प्लांट के लिए उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्री बनाई जाती थी।

अग्निशामक विभाग ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखा। आग को नियंत्रित करने में देरी होने पर स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। फिलहाल, अग्निशामक विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

Share This Article