भागलपुर शहर के जिला स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंद पड़ी लाइब्रेरी में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना में लाइब्रेरी में रखे कई पुराने कागजात और दस्तावेज जलकर राख हो गए। मौके पर तैनात रात्रि प्रहरी मनीक चंद ने बताया कि जब उन्होंने लाइब्रेरी से धुआं उठते देखा तो तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी।सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.