बीती देर रात मुंगेर के जमालपुर बीएमपी 9 के सामने जमालपुर – मुंगेर मुख्य पथ पर चलती गाड़ी के इंजन में उस समय आग लग गई जब वह वहां से गुजर रहा था। जिसके बाद हल्ला करने पर आस पास के लोगों के मदद से गाड़ी का बोनट खोल उसमें पानी डाल आग पे पाया गया काबू । जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस में कार्यरत अधिकारी जय प्रकाश सिंह शेखपुरा से चल मुंगेर के जमालपुर अपनी फोर्ड गाड़ी से आ रहे थे।
रास्ते में लगातार जमा मिलने और गाड़ी के चालू रहने के कारण इंजन काफी गर्म हो गया जिससे जमालपुर के बीएमपी के पास उससे धुंआ निकलने लगा । जिसे देख ड्राइवर के द्वारा तुरंत गाड़ी रोक उसका बोनेट खोला गया तो उससे आग के लपटे निकलने लगी ।जिसके बाद हल्ला करने पर स्थानीय लोगों की तत्परता और तुरंत घरों से पानी से भरे बर्तन को उसके इंजन उड़ेला गया जिससे तुरंत आग पे काबू पाया गया पर तब तक वाहन के इंजन में काफी नुकसान हो गया था ।