दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट पर अग्निशमन विभाग, राजधानी को चार जोन मे बाटा गया

Patna Desk

दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर के बता दें कि इस बार सभी पंडालो को लेकर के पहले से ही तैयारी कर ली गई है. कुल 364 छोटे से बड़े पंडालो कों चिन्हित किया गया हैं जिसमें बताए गए नियमों का पालन किया गया है. बता दें कि अधिकतर पंडालो में अग्नि से संबंधित मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता है लेकिन इस बार प्रशासन इसे लेकर पहले से ही सख्त है पूजा स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है सेफ्टी मानको के पालन के लिए प्रचार प्रचार भी किया जा रहा है.

बता दें कि बिजली विभाग को पत्र भी लिखा गया है ताकि झूले हुए तारों की वजह से आग ना लगे. अग्निसमन विभाग अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है बता दे कि अग्निसमन विभाग द्वारा टीम बनाया गया है आधा किलोमीटर और 100 से 200 मीटर की दूरी पर होने वाली आग से संबंधित घटना पर तेजी से यह टीम काम करेगी. आग को लेकर प्लानिंग की गई है. बड़े पंडालो में विभाग के कर्मी में मौजूद रहेंगे आपको यह भी जानकारी दे दें कि पंडालो के पास लगने वाले मौत के कुएं,इलेक्ट्रिकल गेमिंग,स्ट्रीट फूड के मनको को पूरी तरह से मनाना पड़ेगा.

Share This Article