पटना में दीपावली के दिन दो जगहों पर लगी आ/ग, अग्निशमन विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Jyoti Sinha

पटना, दीपावली के शुभ अवसर पर राजधानी में दो अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया, लेकिन अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने दोनों जगहों पर बड़े नुकसान को टाल दिया।

पहली घटना डाक बंगला चौराहा स्थित हरि निवास कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की है, जहां एक लैपटॉप दुकान में अचानक धुआं उठने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची।
कमांडेंट रितेश पांडे ने बताया कि शुरुआती दमकल गाड़ी के साथ कुल पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर हाईड्रॉलिक तकनीक की मदद से दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग दीपावली के दिन दुकान बंद करने के समय जलाए गए दीपक या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि दुकान को हल्का नुकसान हुआ है।

दूसरी घटना करबिगहिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक कबाड़ी की दुकान में पटाखों की चिंगारी से आग भड़क गई। गनीमत रही कि फायर फाइटर्स की टीम ने कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया। यह इलाका घनी आबादी वाला था, इसलिए त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

दीपावली के मौके पर पटना अग्निशमन विभाग पहले से ही अलर्ट मोड में था। विभाग ने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं और संभावित संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई थी। अस्पतालों और सुरक्षा एजेंसियों को भी तैयार रखा गया था।

कमांडेंट रितेश पांडे ने नागरिकों से अपील की है कि दीपावली या अन्य त्यौहारों पर बिजली के उपकरणों और दीपक के उपयोग में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा — “हमारी प्राथमिकता यह है कि किसी की खुशियों में कोई बाधा न आए और पटना पूरी तरह सुरक्षित रहे।”

इस तरह, दीपावली की रात पटना में दो जगहों पर लगी आग को फायर ब्रिगेड ने रिकॉर्ड समय में बुझाकर अपनी कार्यकुशलता और सतर्कता का परिचय दिया। इससे राजधानी के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

Share This Article