पटना के वीवीआईपी इलाके में फायरिंग, मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास चली गोली

Patna Desk

पटना के पॉश पोलो रोड क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी के आवास के बाहर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी की। हमलावरों ने राहुल नामक एक युवक को गोली मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है क्योंकि कुछ ही दूरी पर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आवास भी स्थित है।

इसके अलावा यहां कई उच्च पदस्थ अधिकारी और न्यायपालिका के सदस्य भी रहते हैं।घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पटना पुलिस ने जानकारी दी है कि घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर लिया गया है। गोलीबारी की इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Share This Article