पटना के पॉश पोलो रोड क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी के आवास के बाहर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी की। हमलावरों ने राहुल नामक एक युवक को गोली मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है क्योंकि कुछ ही दूरी पर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आवास भी स्थित है।
इसके अलावा यहां कई उच्च पदस्थ अधिकारी और न्यायपालिका के सदस्य भी रहते हैं।घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पटना पुलिस ने जानकारी दी है कि घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर लिया गया है। गोलीबारी की इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।