पटना में अस्पताल के अंदर फायरिंग – मरीज को मारी गोली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Jyoti Sinha

ब्रेकिंग न्यूज: राजधानी पटना से इस वक्त एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब अपराधियों ने अस्पताल के भीतर दाखिल होकर एक मरीज को गोली मार दी।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमतौर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले अस्पताल परिसर में आखिर अपराधी इतनी आसानी से कैसे घुस गए और गोली चला दी.

Share This Article