पटना में दिनदहाड़े व्यवसाई पर धाय धाय, हथियार चमकाते निकले अपराधी

Sanjeev Shrivastava

 

NewsPR डेस्क। सूबे में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस लगातार यह दावा करती है कि सुरक्षा और शान्तिपूर्ण मतदान को लेकर विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन पुलिस के तमाम दावों के उलट अपराधियों की बंदूकें लगातार शोले उगल रही है। इसी क्रम में पटना पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने की जितनी कोशिश कर रही वो नाकाम साबित हो रही है। पटना पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा तो कर रही है लेकिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के दावों की पोल खोल दे रहे हैं।

 

इसी क्रम में पटना के बिहटा थाना इलाके में अपराधियों ने एक वारदात को अंजाम दे दिया है।दरअसल, कन्हौली बाजार में अपराधियों ने एक चोकर व्यवसाई पर दिनदहाड़े फायरिंग की है। बताया जाता है कि इस फायरिंग में दुकान मालिक विनय प्रसाद बार बार बच गया है।फायरिंग होते ही आस-पास के व्यवसाय में अफरा तफरी मच गई और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे।

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने सरेआम व्यवसाई विनय प्रसाद पर फायरिंग की और हथियार लहराते बिहटा के तरफ निकल गए। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यवसायियों का कहना था कि अपराधियों बेखौफ हो गए हैं। रंगदारी की मांग को लेकर अक्सर फायरिग की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं। पीड़ित व्यवसाई विनय प्रसाद का कहना है कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि अपराधी क्यों हम पर फायरिंग किए हैं। हमको किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची बिहटा थाने के पुलिस और नेउरा ओपी थाने के पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा का कहना है कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस लगातार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है।

 

Share This Article