NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। यहां पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसपर मुखिया प्रत्याशी पर गोलीबारी करने का आरोप है। दरअसल बुधवार को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में शिवपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। बदमाशों ने उनके स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शिवपुकार राम नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है उसके पास से तीन देशी कट्टा, एक दोनाली बंदूक तथा 51 जिंदा कारतूस बरामद किया है । वारदात के बारे में शिवपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बताया कि जब वे चुनाव प्रचार के दौरान वरुणा गांव में एक परिचित के यहां पहुंचे, उसी दौरान पता चला कि उनके गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है किसी तरह उन्होंने अपने एक परिचित के घर में घुसकर जान बचाई इस दौरान महिला प्रत्याशी तथा उसकी बुजुर्ग सास भी साथ थी।
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण शिवपुकार राय अपने समर्थकों के साथ श्वेता सिंह के स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दिया तथा दर्जनों चक्र फायरिंग की चुकी इसमें किसी की जान नहीं गई लेकिन पूरे इलाके में दहशत फैल गया भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने स्कार्पियो का आग बुझाया और छापामारी शुरू हुई। इस दौरान कई बंदूकें, दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं। बता दें कि शिवपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया अमित सिंह पर भी कई पुराने मामले हैं। ऐसे में इस बार वर्तमान मुखिया अमित सिंह की पत्नी श्वेता सिंह चुनाव मैदान में हैं।