पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना विमेंस कॉलेज के बाहर गोली चलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना में एक युवा घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कुछ सदस्य आपस में भिड़ रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी। घटना के बाद घायल युवक को इस गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि पटना के विभिन्न कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की चहल-पहल जोरों पर है, और इसी बीच कॉलेज के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अपनी प्रचार गतिविधियों में लगी हुई थी, जब यह घटना घटी। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।