पटना सिटी के महेंदिगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात काठपुल के पास हुई गोलीबारी ने इलाके में सनसनी फैला दी। आपसी विवाद के चलते आए हथियारबंद बदमाशों ने सोनू और नीरज नामक दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां दोनों के पैरों में लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।सूचना मिलते ही महेंदिगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए जांच शुरू कर दी।
आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।