प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शॉट बाल डे नाइट चैंपियनशिप की हुई शुरुआत

Patna Desk

भागलपुर,बिहपुर के रेलवे इंजीनियरींग मैदान पर प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शाट बाल डे-नाईट चैंपियनशिप शुरू हुआ उद्घाटन मैच में बेगूसराय ने सारण को हरायाजबकि मुंगेर ने समस्तीपुर,जमालपुर ने खगड़िया,एसओएस बेगूसराय ने बांका व मुगेंर ने नवगछिया,बेगूसराय ने डीएवी,जमालपुर ने दरभंगा,मुंगेर ने पूर्णिया,बेगूसराय ने मधेपुरा को हरया।वहीं एसओएस बेगूसराय को कटिहार से वाकओवर मिला।जमालपुर ने सहरसा व मुंगेर ने भागलपुर को हराया।वहीें रात में फ्लड रोशनी में अन्य जिलों के मैच जारी थे।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद नेता अवनीश कुमार ने किया।वहीं मुख्य अतिथि अवनीश समेत विशिष्ठ अतिथि ईसी रेलवे थानाबिहपुर के एडीईएन नवीन कुमार,जीआरपी के थानाध्यक्ष सुदामा पासवान,आईओडब्लू कुर्सेला लालबिहारी साह,माया देवी,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,छतीश यादव,सुबोध यादव व लालू यादव आदि ने विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने बताया कि इस मौके पर दुर्गेश नंदन (राष्ट्रीय अध्यक्ष, GSBAI),रामप्रवेश कुमार (महासचिव, GSBAI),वरीय उपाध्यक्ष अमित कुमार,बिहपुर के पंसस अमन आनंद (आयोजन अध्यक्ष, GSBABH),खिलाड़ी अंशु कुमार (कोषाध्यक्ष,GSBABH),आयोजन समिति में संरक्षक ज्ञानदेव कुमार,संयुक्त सचिव राष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश कुमार व राजा कुमार समेत अभिषेक कुमार कई अन्य पदाधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद थे।इस चैंपियनशिप में रेफरी के रूप अंकेश,राहुल,बिरजू,शिवम व मिथुन थे।आयोजन समिति से जुड़े निशांत कुमार,राजू ठाकुर,बालाजी,राकेश रंजन,राकेश कुमार,सूरज कुमार,गौरव कुमार,सागर कपूर,गुलशन कुमार,राजीव रंजन,राज गौरव,घनश्याम कुमार,निखिल मिश्रा,विशाल कुमार,अंकित कुमार शर्मा,शंकर पोद्​दार,चिक्कू कुमार,सन्नी,राजेश,मुकुल कुमार व सुरज ने इस चैंपियनशिप में राज्य के 19 जिलों की महिला टीमें भाग ले रही है।यह प्रतियोगिता 13 अप्रैल तक चलेगा।

Share This Article