भागलपुर नगर निगम में सशक्त अस्थाई समिति की इस वर्ष की पहली बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को आगमन की तैयारी को लेकर पार्षद की सुरक्षा को लेकर वेतन को लेकर पार्षदों और नगर निगम के पदाधिकारी के बीच स्वस्थ समन्वय स्थापित करने को लेकर जैसे कई मुद्दों पर वार्ता हुई आज के इस सशक्त अस्थाई समिति की बैठक में भागलपुर के सभी पार्षद उपमेयर और मेयर उपस्थित थे.
वही नियर नवी पार्षदों की एकता को देखते हुए कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने और भागलपुर को विकसित और विकासशील तथा स्वच्छ और स्वस्थ रखने की अपील की। वहीं वार्ड नंबर 20 के पार्षद संजय सिन्हा ने बताया कि हम लोगों की सोच और मनसा है कि हम लोग नगर निगम के पदाधिकारी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और भागलपुर शहर वासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण दें जिससे यहां के सभी वार्ड के लोग स्वच्छता के वातावरण में स्वस्थ रहें।