मुंगेर तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज के सात पंचायतों में आज हो रहा मतदान । इस चुनाव में 17,075 मतदाता अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के भाग्य का फैसला बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे । मतदान केंद्र पर चुनाव सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है ।जबकि संग्रामपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ही मतदान होगा।
तारापुर के तीन पंचायत अफजलनगर, खैरा व धोबई में तो असरगंज के प्रखंड के सजुआ एवं ममई में पैक्स अध्यक्ष पद पर पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है वहीं संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला व खपरा पैक्स में चुनाव हो रहा है । शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी बूथों पर व्यापक प्रबंध किए गए है । साथ ही 27 नवंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना का कार्य कराया जाएगा। मतगणना केंद्र के पास किसी को आने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना कक्ष में सिर्फ अभ्यर्थी अथवा उनके मतगणना एजेंट ही जा पाएंगे। मतगणना केंद्र और उसके बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे।