औरंगाबाद जिले के चार प्रखंडों देव, मदनपुर, नबीनगर एवं कुटुंबा में प्रथम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई। मतदान को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि चारों प्रखंड के सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है।
जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं से मतदान के अधिकार का हर हाल में अनुपालन करने का आग्रह किया गया है। सभी बूथों एवं मतदान केंद्रों तक जाने वाली सड़कों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और सुबह से वरीय पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम तीन बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए गुलाबी, सामान्य कोटि सदस्य पद के लिए पीला, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आसमानी, पिछड़ वर्ग सदस्य के लिए हरा तथा अति पिछड़ा वर्ग सदस्य हेतु उजला रंग का बैलेट पेपर है।