भागलपुर शहर में बाढ़ का पानी घुसा, लोग घरों में कैद

Jyoti Sinha

भागलपुर में बाढ़ का कहर अब शहरी इलाकों तक पहुंच गया है। नया बाजार, दीपनगर, बैंक कॉलोनी सहित कई मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बाढ़ का पानी घरों और गलियों में घुस जाने के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर भी बाहर निकलना नामुमकिन हो गया है। सड़कों पर पानी के कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप है। प्रशासन ने हालात पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर राहत पहुंचाने की बात कही है लेकिन लोगों की चिंता है कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है

Share This Article