भागलपुर में बाढ़ का असर अब शहरी इलाकों में भी साफ दिखने लगा है। शहर के पोश इलाकों में गिने जाने वाले बैंक कॉलोनी के घर गंगा के पानी से घिर चुके हैं।
पानी भरने से घरों के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जरूरी सामान भीगकर खराब हो रहे हैं। सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं, लेकिन फिलहाल नाव की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। बढ़ते जलस्तर के बीच राहत और बचाव कार्य में भी मुश्किलें बढ़ गई हैं, और हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं।