गोपालपुर के तीनटंगा गांव में बाढ़ का कहर, प्राथमिक विद्यालय जलमग्न, पढ़ाई ठप

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा गांव में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां का प्राथमिक विद्यालय तीनटंगा करारी पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुका है जिससे पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह ठप हो गई है।

विद्यालय परिसर और कक्षाओं में घुटनों से ऊपर तक पानी भर जाने के कारण न तो शिक्षक पहुंच पा रहे हैं और न ही छात्र। इससे सैकड़ों बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि पानी लगातार बढ़ रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत राहत एवं वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.

Share This Article