बाढ़ का प्रलय, बैरिया पंचायत में लोग जल कैदी,मदद की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं

Jyoti Sinha

भागलपुर में गंगा का उफनता पानी अब बर्बादी की रेखाएं खींचने लगी है। नाथनगर की बैरिया पंचायत जहां कभी बच्चे खेलते थे, किसान खेतों में हल चलाते थे आज वहां सिर्फ पानी की सनाटी गूंज रही है।यहां के लोग अब घरों में नहीं, पानी के बीच घिरे भय और बेबसी के साये में रह रहे हैं। बच्चे भूख से रो रहे हैं.

बुजुर्गों की आंखों में सिर्फ एक सवाल है क्या कोई हमें बचाएगा?बैरिया पंचायत अब पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। लोग अपने ही गांव में कैद हो गए हैं। पर अफ़सोस की बात है कि अब तक न तो कोई राहत सामग्री पहुंची, न कोई नाव, न कोई मेडिकल टीम और न ही कोई प्रशासनिक चेहरा जो उन्हें ढांढस बंधा सके।प्रशासन की चुप्पी इस त्रासदी को और गहरा कर रही है। हर बीतता पल यहां के लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं.

Share This Article