पटना बना सिटी ऑफ फ्लाईओवर जानिए राजधानी पटना में कुल कितने हैं ओवरब्रिज और कितने ब्रिज का हो रहा निर्माण

Patna Desk

पटना बना सिटी ऑफ फ्लाईओवर जानिए राजधानी पटना में कुल कितने हैं ओवरब्रिज और कितने ब्रिज का हो रहा निर्माण

 

पिछले एक दशक में राजधानी पटना में लगातार आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े रोड प्रोजेक्ट और कई बड़े फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर काम किया गया है जिसके बाद अब राजधानी पटना सिटी ऑफ फ्लाईओवर बन चुका है आपको बता दूं कि पिछले एक दशक में राजधानी पटना में दर्जनों फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है और कई ऐसे सड़क है जिनका दोहरीकरण किया गया है और कई एक्सप्रेस भी बनाए गए हैं अभी फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किए जा रहे हैं।

 

पटना में यहां बन रहा है फ्लाईओवर राजधानी पटना में कई फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है जिसके बन जाने के बाद राजधानी पटना की सूरत बदल जाएगी जिसमें खासकर चिरैयाटाड के पास में ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इसके अलावा राजेंद्र नगर के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है वही बहादुरपुर पुल के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है इसके अलावा सचिवालय के पास फ्लाईओवर और दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार जाने के लिए एम्स दिखा एलिवेटेड रोड भी बन चुका है इसके अलावा आर ब्लॉक से दीघा ने अटल पथ पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है इसके अलावा जेपी सेतु का भी अभी दूसरे सेक्शन का निर्माण किया जा रहा है।

 

यहाँ बनी फ्लाईओवर और सड़के राजधानी पटना में कई ऐसे इलाके हैं जो पूरी तरह से फ्लाईओवर और शानदार सड़के बनने से यह इलाका बदल चुका है जिसमें बेली रोड पर बीपीएससी कार्यालय के पास इसके अलावा ललित भवन के पास पुनाइचाक के पास हड़ताली मोड़ के पास बिहार म्यूजियम के सामने इसके अलावा बोरिंग रोड मोड़ दरोगा राय पथ सर्कुलर रोड इसके साथ-साथ बोरिंग रोड चौराहा एग्जिबिशन रोड बहादुरपुर कुमरार और अगम कुआं इसमें शामिल है ।

 

  • शहर में जिस तरह से फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है उस हिसाब से आधे शहर का भ्रमण फ्लाईओवर पर ही किया जा सकता है फ्लाईओवर के बनने से नीचे सड़क पर जाम की समस्या काफी हद तक कम हो गई है फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था से जाम की मुक्ति को दूर किया गया है।

 

 

Share This Article