NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ गांधी मैदान थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर दो युवकों को कर्मी द्वारा सिगरेट पीने से मना करने पर वहां हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद पेट्रोल भराने पहुंचे युवकों ने अपनी पिस्टल निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मी पर तान दी और फायरिंग की कोशिश की लेकिन मिस फायर होने के कारण पेट्रोल पंप कर्मी की जान बाल-बाल बच गई. इसके बाद कर्मियों और वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उनके पास से 2 देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए.
बताया जाता है कि घटना शाम 7 बजे के करीब की है. जब एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पेट्रोल लेने के लिए पम्प पर पहुंचे. पीछे बैठा शख्स पहले से ही सिगरेट पीते हुए आ रहा था. जिसे देख पम्प पर नोजल मैन ने आपत्ति जताई. सिगरेट दूर जाकर पीने को कहा और वहां से तुरंत हटने को कहा. नोजल मैन की यह बात दोनों बदमाशों को नागवार गुजरी. जिसके बाद बहस करते हुए उन्होंने अपने पास से कट्टा निकाला और पेट्रोल कर्मी पर तान दिया, हालांकि मिस फायर के कारण मौके पर गोली नहीं चल सकी. इसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों ने इन दोनों युवकों को धर दबोचा और पूरे मामले की जानकारी गांधी मैदान थाने को दी.
जानकारी के मुताबिक पटना के सब्जीबाग और बाकरगंज इलाके के रहने वाले मोहम्मद तमहिर का दोस्त मोहम्मद वसीम उर्फ सिम्मी का ब्रेकअप उसकी गर्लफ्रेंड से हो गया था. मंगलवार की देर शाम मोहम्मद तहमीर अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को सबक सिखाने हथियार लेकर बाकरगंज इलाके से निकला और इस दौरान कारगिल चौक से अशोक राजपथ जाने वाले एमएसएल मिसेर पेट्रोल पंप पर दोनों अपनी बाइक से सिगरेट पीते घुस गए और मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मी से उलझ गए और बाद में भीड़ के हत्थे चढ़ गए. वहीं, घटना के बाद से पेट्रोल पम्प के सभी स्टाफ दहशत में हैं. समय से पहले ही पेट्रोल पम्प पर काम बंद हो गया और वहां ताला लटक गया.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…