वॉलीबॉल खेल के इतिहास में पहली बार भारत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में किया रिकॉर्ड दर्ज

Patna Desk

भागलपुर वॉलीबाल खेल के इतिहास में पहली बार भारत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का ख़िताब हासिल किया है। पिछला रिकॉर्ड 294 वॉलीबाल खिलाड़ियों द्वारा लगातार 8 घंटे तक लगातर खेलकर बनाया गया था, जो किसी और देश के नाम था। लेकिन इस बार 430 वॉलीबाल खिलाड़ियों द्वारा किट के बीजू पटनायक स्टेडियम भुवनेश्वर में 8 घंटे तक लगातार वॉलीबाल खेलते हुए छठे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भारत के नाम दर्ज हुआ है।

इंटरनेशनल वॉलीबाल फेस्टिवल में स्विट्जरलैंड से एफआईवीबी के प्रेसिडेंट और डीजी समेत उनकी टीम की मौजूदगी रही। किट, किस और किम के फाउंडर चेयरमैन अच्युत सामंत इंटरनेशनल वॉलीबाल फेस्टिवल के आयोजनकर्ता थे। खास बात रही कि वॉलीबाल के इंटरनेशनल फेस्टिवल में बिहार के 250 खिलाड़ी शिरकत कर रहे थे। बिहार वॉलीबाल कोचिंग एसोसिएशन के सचिव एवं इंटरनेशनल लेवल वन एनआईएस कोच नीलकमल राय ने बताया कि वॉलीबाल के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड हासिल करने में बिहार के 30 वॉलीबाल प्लेयर द्वारा लगातार 8 घंटे तक खेला गया।

Share This Article