शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब के खिलाफ करवाई करते हुए मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक पर लोड सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब किया जब्त. दरअसल उत्पाद विभाग ने ये कारवाई मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी NH 27 के पास की, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक के अंदर बोरियो की आड़ में विदेशी शराब की बड़ी खेप की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया.बताया जा रहा है कि यूपी से लोड करके इस खेप को तस्करों ने मुजफ्फरपुर जिले में भेजी थी.
जहा से इस शराब की खेप को अलग अलग जगहों पर भेजना था इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने इस खेप को पकड़ लिया वही जब्त शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें की उत्पाद विभाग की टीम में उक्त ट्रक से तकरीबन 340 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. वही उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी के दौरान हरियाणा राज्य के पानीपत का रहने वाला ट्रक के चालक को भी पकड़ा गया है। चालक का नाम मो नईम बताया गया है जिसकी पहचान हरियाणा निवासी हुई है.