बिहारवासियो को मिला शानदार फ़ोरलेन सड़क, लम्बाई 39.64 km, तीन ज़िलों से जुड़ेगा पटना

Patna Desk

बिहारवासियो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आ रही है। नीतीश सरकार ने अपने शासन काल में सड़क निर्माण पर बेहतरीन कार्य किया है, इसमें कोई दो राय नहीं है। राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी बिहार में सड़क निर्माण कार्य पर लगातार कार्य करती नज़र आ रही है।

मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान बिहार को कई बड़े बाईपास और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बहुत सारे राजमार्ग का निर्माण किया गया है। फ़िलहाल भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में एक और शानदार फ़ोरलेन हाइवे को स्वीकृति दे दी गयी है।

बता दें की यह राजमार्ग पटना के एम्स से दीघा-सोनपुर मानिकपुर होते हुए साहेबगंज को जाता है। 39.64 km लम्बे इस फोरलेन सड़क का बजट 833.25 करोड़ रुपए रखा गया है। इस फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से पटना से वैशाली पहुंचने के लिए मात्र आधा घंटा का समय लगेगा। और दूरी भी घटकरमात्र 40 किलोमीटर हो जाएगा l

आपको बता दें की इस प्रोजेक्ट के तहत अदलबारी-माणिकपुर के बीच शून्य से 33 किमी हिस्से के लिए जमीन अधिग्रहण को ले गजट जारी किया गया है। इसके तहत वैशाली के लालगंज स्थित खानजहां चक उर्फ सैदनपुर, ताजपुर, केशोपुर, जलालपुर गोपी मिल्की, जलालपुर इर्फ बिशुनपुर गमहीर गांव में जमीन का अधिग्रहण होना है।

 

Share This Article