भागलपुर वन विभाग में कार्यरत पशु रक्षकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है पिछले 18 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण नवगछिया, कहलगांव सहित कई प्रखंडों के दर्जनों पशु रक्षकों ने आज भागलपुर वन प्रमंडल कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे पशु रक्षकों ने बताया कि लगातार वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है.
परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और अब उन्हें कर्ज लेकर घर की जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब भी वे अधिकारियों से बात करने पहुंचते हैं उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है दो दिन में होगा पांच दिन का समय दीजिए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता।बता दें कि ये सभी पशु रक्षक वन विभाग द्वारा सड़कों के किनारे लगाए गए पौधों और वृक्षों की देखभाल करते हैं। इनका काम पेड़ों की सिंचाई, सुरक्षा और देखरेख से जुड़ा हुआ है लेकिन महीनों से बिना वेतन काम कर रहे ये कर्मचारी अब हताश हो चुके हैं.