भागलपुर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बोले बिहार की जनता ने परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकारा, एनडीए की बनेगी सरकार

Jyoti Sinha

भागलपुर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास भागलपुर पहुंचे उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति को बहुत करीब से देखा है। इसलिए बिहार के लोगों ने 2005 से मौका दी है। और विकास की राजनीति करने वाली एनडीए सरकार को ही इसबार मौका देगी। रघुवर दास ने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग में जनता ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पहले चरण में एनडीए को 80 सीटों से अधिक सफलता मिलेगी। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और एनडीए सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास की राजनीति हुई है, उससे जनता खुश है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार की जनता ने जिस ‘आसुरी शक्तियों’ और ‘अराजक शासन’ को हटाने का काम किया था, वही संकल्प इस बार भी दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा, “2005 से पहले बिहार में अपहरण उद्योग, अपराध और विनाश की राजनीति हावी थी लेकिन आज बिहार विकास के रास्ते पर है और जनता इसे बनाए रखना चाहती है” रघुवर दास ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने हमेशा जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की है उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने आसुरी शक्ति यानी परिवारवाद को राजनीति में स्थापित किया राजद भी परिवारवाद की पार्टी है बिहार की जनता अब इस राजनीति से बाहर निकल चुकी है और विकास की राजनीति को वोट दे रही है उन्होंने आगे कहा कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रोहितपांडे के प्रति जनता का स्पष्ट रुझान है“भागलपुर की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार एनडीए को ही पूर्ण बहुमत से जिताएगी,” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान कर रही है, ताकि राज्य में फिर से विभाजन, अराजकता और अपराध की राजनीति की वापसी न हो.

Share This Article