बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उत्तीर्ण बच्चों को दी बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड की ओर से गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की। वहीं जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस बार भी बिहार बोर्ड की रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है।

औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने टॉप किया है। रामायणी 487 अंक के साथ प्रथम हुई ,जो पटेल हाई स्कूल दाऊदनगर औरंगाबाद की है। दूसरे रैंक में दो बच्चे हैं, जिसमे एक सानिया कुमारी 486 अंक के साथ नवादा की है और दूसरा विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक के साथ मधुबनी का है। तीसरे रैंक पर प्रज्ञा कुमारी 485 अंक के साथ औरंगाबाद की है। चौथे रैंक पर निर्जला कुमारी 484 अंक के साथ खुशरूपुर पटना की है और पांचवे रैंक में तीन बच्चे शामिल हैं। अनुराग कुमार 483 अंक के साथ भोजपुर के हैं।

बिहार बोर्ड के फर्स्ट टॉपर, सेकेंड टॉपर और थर्ड टॉपर में एक-एक से अधिक स्टूडेंट्स के नाम की घोषणा की गई है। टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार उनको दिया जाएगा। टॉपर्स के बराबर मार्क्स आने पर उसी सीट पर एक से अधिक टॉपर्स होंगे। सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी।

सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी। सेकेंड टॉपर को सरकार 75 हजार रुपए, एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर मिलेगा। थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपए ,एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर मिलेगा।

वहीं रिजल्ट आने के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। छात्र काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर रिजल्‍ट जारी किया है। छात्र इसपर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Share This Article