देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर भव्य पार्क और 65 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास

Jyoti Sinha

पटना,भारत के प्रथम राष्ट्रपति और बिहार की महान विभूति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में पटना में एक भव्य पार्क और उनकी प्रतिमा का निर्माण होने जा रहा है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।यह पार्क पटना के बांस घाट स्थित राजेंद्र स्मारक के पास बनाया जाएगा और इसका नाम होगा “डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान – बेस्ट टू वंडर थीम पार्क”। कुल लागत करीब 1500 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। इस पार्क में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 65 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने क्या कहा?

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “यह सिर्फ एक पार्क नहीं, बल्कि बिहार और भारत के गौरव को समर्पित स्मृति स्थल है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद उद्यान का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।”

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का बयान-

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “यह पार्क डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के पास बन रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार की विभूतियों को सम्मान दे रहे हैं। यह नया बिहार हर वर्ग के लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”

Share This Article