राजभवन परिसर में तीन नए भवनों के निर्माण का शिलान्यास, CM नीतीश और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद

Patna Desk

बुधवार को पटना स्थित राजभवन परिसर में एक अहम कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संयुक्त रूप से राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और अतिथिगृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर अधिकारियों ने दोनों शीर्ष नेताओं के सामने प्रजेंटेशन के माध्यम से इन भवनों की रूपरेखा, निर्माण की प्रक्रिया और अन्य तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि राजभवन परिसर में जरूरी संरचनाओं की व्यवस्था बेहतर हो सके।

गौरतलब है कि इन भवनों के निर्माण के लिए दिसंबर 2024 में EPC मोड पर टेंडर आमंत्रित किए गए थे, और अब इसका कार्य विधिवत रूप से शुरू हो रहा है। इससे राजभवन में आधुनिक और कार्यात्मक सुविधाएं विकसित होंगी।

इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

शिलान्यास समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आर.एल. चोंग्यू, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Share This Article