सुलतानगंज में मालदा इंटरसिटी के चार बोगी इंजन से हुआ अलग, बड़ा हादसा टला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुलतानगंज की इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर भागलपुर से मालदा इंटरसिटी जा रहे सुल्तानगंज स्टेशन के ओर ब्रिज के समीप दो पार्ट में बट गया। बताया जा रहा है कि नट ढीली होने की वजह से यह हादसा हुआ है. लोग यहां रेलवे प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं। हादसा होने के बाद यात्री को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चार बोगी रेल इंजन से अलग हो गया था। हालांकि गनीमत रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद रेलवे प्रशासन को जानकारी मिलने पर आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी पहुंचे और रेल इंजन से चार बोगियों को जोड़कर आवागमन सुचारू किया गया।

लोगों ने कहा कि अचानक इस तरह की घटना हुई हालांकि इसमें किसी भी तरह के हताहत नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में रेल के बोगी पलट भी सकती थी लेकिन इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. फिलहाल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए रेल परिचालन शुरू कर दिया गया है. इस दौरान स्टेशन मास्टर दिपक कुमार सिंह ने बताया कि ने बताया कि मालदा इंटरसिटी अफ में टेक्निकल प्रॉब्लम्स के कारण बोगी अलग हुआ था जो ठीक करते हुए परिचालन शुरू कर दिया गया है. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.

Share This Article