नालंदा में बड़ा हादसा: कपड़ा धोने के दौरान 4 बच्चियों की धनायन नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम, जदयू विधायक ने जताया शोक, सहायता राशि देने के निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में मंगलवार को नहाने के दौरान 4 बच्ची की मौत की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में यह घटना हुई है। जहां नहाने के दौरान 4 बच्चियां डूब गई। जिससे उनकी मौत हो गई है। इस घटना पर अस्थावां के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने गहरा दुःख प्रकट किया है। इसके साथ ही बीडीओ सीओ को अबिलम्ब सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक काजीचक गांव में एक ही गोतिया के चार बच्चियों की धनायन नदी में डूबने से हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सीता कुमारी, सरिता कुमारी, सोनम कुमारी, राखी कुमारी सभी चचेरी बहन धनायन नदी में कपड़े धोने के लिए गई थी। कपड़े धोने के दौरान एक बहन का पैर पानी के तेज बहाव के कारण फिसल गया। जिससे वह डूबने लगी, अन्य तीन चचेरी बहनों ने अपने डूबते हुए बहन को देखते हुए बचाने की कोशिश में सभी डूब गई। देखते ही देखते चारों बहने पानी के आगोश में समा गई।

तब तक कोई ग्रामीण के द्वारा बचाने की कोशिश की जाती। तब तक पानी के तेज बहाव के कारण चारों बहने पानी में डूब गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया चारों तरफ रोने और सीखने की आवाज सुनाई देने लगी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अस्थावां के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने गहरा दुख प्रकट किया और सरकारी प्रावधान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से अभिलंब सहायता राशि देने की अपील की।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article