NEWSPR डेस्क । पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से अब पांच केजी खाद्दान्न के साथ लाभुकों को मुफ्त में थैला भी दिया जाएगा। जिले में दो लाख से अधिक थैला का वितरण किया जाना है। यह बातें सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शहर स्थित खरैया बस्ती कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि गरीबों को गरीब कल्याण सहित कई योजना संचालित की जा रही।
निःशुल्क थैला वितरण ताकि लाभुकों को प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें : इस आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा। अब खाद्यान्न के साथ निःशुल्क थैला भी वितरण किया जाएगा। ताकि लाभुकों को प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि लेकर डीलर के यहां जाने की जरूरत नहीं होगी। पालीथिन आदि का उपयोग पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। इसको देखते देशभर भर मे खाद्यान्न के साथ थैला वितरण का अभियान चलाया गया है.
फ्री में मिलेगा 5 किलो अनाज : सांसद ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कोरोनकाल के दौरान देश में व्यापक तरीके से गरीब कल्याण योजना शुरू किया गया था, जिसके तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में हर माह खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना नवम्बर तक चलेगा। पांच किलो फ्री में अनाज मिलेगा। थैला का वितरण शुरू ।
पीडीएस दुकानदार करेंगे वितरण : संसद ने कहा कि थैला वितरण शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने कुछ लाभुकों के बीच थैला वितरण किया। यह सभी पीडीएस के दुकान में उपलब्ध कराया जाएगा और वहां पर सभी को पांच किलो चावल और यह बैग दिया जाएगा। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद गौतम साह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।