फल विक्रेता की बेटी बनी बीएसएफ, घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

Patna Desk

बांका जिला के अमरपुर शहर के वार्ड संख्या 8 निवासी रिचा कुमारी 1 साल पूर्व पहले ही प्रयास में बीएसएफ में चयनित हो गई, 12 महीने बाद जब घर आई तो पिता आखें हुई नम, मोहल्ला वासी ने किया ढोल नगाड़े , फूल माला पहनकर किया स्वागत।आपको बता दे की बांका जिला के अमरपुर शहर के वार्ड संख्या आठ निवासी श्रवण शाह एक फल विक्रेता की बेटी का पहले प्रयास में बीएसएफ में चयनित हो जाने के बाद जब वह 1 साल की ट्रेनिंग लेकर अपने घर लौटी तो मोहल्ला वाशी का उत्साह देखते ही बना.

इस मौके पर पूरे मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया और देशभक्ति गानों से पूरा मोहल्ला गूंज उठा,मोहल्ला का हर इंसान अपने मोहल्ला की बेटी रिचा की स्वागत के लिए आतुर हो रहा था की सबसे पहले होनहार बेटी की अभिवादन कर स्वागत किया जाए, होनहार बेटी कि घर वापसी पर मोहल्ला में जश्न का माहौल बन गया।पिता की भर आई आंखें पिता श्रवण शाह ने बताया कि बड़ी बेटी रिया कुमारी का चयन बीएसएफ में हुआ,रिया तीन भाई बहन है दो छोटे भाई पीयूष और आयुष है जो अंडर मैट्रिक की पढ़ाई कर रहे हैं भाई बहनों में सबसे बड़ी है और अपने हुनर से 1 साल पहले ,पहले ही प्रयास में बीएसएफ में सिलेक्शन हुआ था। मगर जब ट्रेनिंग लेकर अपने मोहल्ला वापस लौटी तो घर और मोहल्ला के लोगों ने अपने मोहल्ले की बेटी पर फक्र जताते हुए बैंड बाजा के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया जब बेटी घर लौटी तो पिता श्रवण साह अपनी बेटी देख कर भाव विभोर हो गए।

Share This Article