महापर्व चैती छठ पूजा को लेकर छात्रवृत्तियों की सुविधा के लिए घाटों पर पूरी तैयारी

Patna Desk

गया, नगर निगम की ओर से लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा को लेकर के छथव्रतियों के सुविधा के लिए साफ़ सफाई और अन्य व्यवस्था के लिए पिछले कई दिनों से निगम की ओर से तैयारी की जा रही है! बुधवार को निगम द्वारा की जा रही तैयारी का मेयर वीरेंद्र कुमार पूर्व डिप्टी मोहन श्रीवास्तव नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित सफाई निरीक्षक व अधिकारियों ने जायजा लिया निरीक्षण का कार्य केदुई घाट से शुरू की गई मेयर व पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार गर्मी अधिक पड़ने के कारण सभी घाटों का वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है और ऊपरी सतह पर पानी नहीं है.

इसलिए केंदुई घाट सूरजकुंड पिता महेश्वर घाट बिंदेश्वरी घाट महादेव घाट महेश्वर घाट झारखंडे घाट एवम सभी घाटों में बड़े-बड़े कुंड बनाए गए हैं सभी घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम नाले के प्रभाव पर अस्थाई पुल का निर्माण सहित साफ सफाई का चका चक कर दिया है तेज धूप से गर्म बालू से बचने के लिए गर्म रास्ते पर कारपेट भी बिछाया जा रहा है!

Share This Article