NDA की जीत से गदगद मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ काटा केक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे बुधवार देर रात जारी मतगणना के बाद आखिरकरा जारी कर दिए गए. एनडीए को इस बार भी पूर्ण बहुत मिला है. अब एनडीए की जीत की खुशी बिहार के साथ-साध देशी की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रही है. यह वजह कि लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपने आवास पर केक काट कर खुशी जाहिर की. मनोज तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और उन्हें अपने हाथों से खिलाया भी.

इस मौके पर मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत से पूरा देश गदगद है. उन्होंने कहा कि बिहार में यह विकास की जीत है और पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. बिहार में एनडीए की जीत पर स्टार कैंपेनर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केक काटकर खुशियां मनाईं.

बता दें कि एनडीए में बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा सीटें गई हैं. बिहार के चुनाव में बीजेपी को 74 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड के खाते में 43 सीटें गई हैं. इस बार के चुनाव में वीआईपी को 4 और हम को 4 सीटें मिली हैं. इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिली है.

वहीं महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. महागठबंधन में आरजेडी के खाते में 75 सीटें जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिली हैं. इस गठबंधन की अन्य पार्टियों में सीपीआईएमएल को 12 सीटें जबकि सीपीएम को 2 सीटें मिली हैं. बिहार चुनाव में सीपीआई के खाते में मात्र 2 सीटें गई हैं. इस चुनाव में सबसे खराब स्थिति एलजेपी की रही. चिराग पासवान के नेतृत्व में इस बार ​का चुनाव लड़ रही एलजेपी को केवल 1 सीटें मिली है.

निर्वाचन आयोग के ताजे आंकड़ों के मुताबिक, राजग (भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी) का सम्मिलित मत प्रतिशत 40 फीसद से कम है. वहीं, राजद नीत महागठबंधन को करीब 37 फीसदी मत मिले. लोकसभा चुनाव में जदयू का मत प्रतिशत 21.81 था, जबकि विधानसभा चुनाव में महज 15 फीसदी रहा. भाजपा का मत प्रतिशत आम चुनाव में 23.58 फीसदी था और विधानसभा चुनाव में करीब 20 फीसदी रहा.

Share This Article