पटना के कंकड़बाग में अपराधियों का तांडव,6 हजार रुपए के लिए चली गोली

Patna Desk

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार को बकाया रुपये मांगने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधियों ने 6 हजार रुपये की मांग की और जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन्होंने गोली चला दी। इस फायरिंग में आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं।चाय दुकानदार की किस्मत ने उसे बाल-बाल बचा लिया, और वह फायरिंग में किसी तरह बच गया।

यह घटना कंकड़बाग स्थित चंदन ऑटो मोबाइल्स के पास हुई।पुलिस की छानबीन में यह सामने आया कि अपराधियों के पास 50 हजार रुपये में खरीदी गई मुंगेरिया पिस्टल थी। एक आरोपी जिम में ट्रेनिंग देने का काम करता था।पुलिस ने फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से मुंगेरिया पिस्टल, दो मैगजीन और आधा दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं।

Share This Article