BSF और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत चलाया गया गंगा स्वच्छता अभियान

Patna Desk

भागलपुर बीएसएफ और नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा महिला टीम की ओर से गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिए राफ्टिंग अभियान चलाई जा रही है टीम 1300 किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर बरारी गंगा घाट पहुँची थी जहां टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शिरकत की साथ ही स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। जिलाधिकारी ने आमजनों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की, डीएम नवल किशोर चौधरी ने रविवार को टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद राफ्टिंग की 20 महिला सदस्यीय टीम राफ्टिंग करते हुए साहेबगंज की ओर बढ़ गयी।

टीम गंगोत्री से गंगासागर तक 2500 किलोमीटर की दूरी 53 दिनों में तय करेगी कल ही यह टीम 1300 किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर पहुँची आज कार्यक्रम के बाद अगले स्थान के लिये प्रस्थान कर गयी बीएसएफ और वीमेन राफ्टिंग टीम लोगों को गंगा की सफाई के लिए जगह जगह जागरूक कर रही है बीएसएफ के कमांडेंट ने कहा हमलोग बॉर्डर की सुरक्षा के साथ देश कब अंदर गंगा की स्वच्छता का भी ध्यान रखते है साथ ही इससे नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा मालूम हो कि टीम बरारी पुलघाट पहुंचे थे टीम में 20 महिला व 40 पुरुष बीएसएफ के पदाधिकारी व जवान गंगानदी होकर नाव चलाते हुए भागलपुर पहुंची थी बीएसएफ टीम के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह अभियान हरिद्वार से शुरू होकर कोलकाता तक चलेगी इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार ने बीएसएफ टीम का स्वागत किया था.

.

Share This Article