NEWSPR डेस्क। पटना से सटे दियारा इलाके में मां गंगा की 101 मीटर ऊंची प्रतिमा लगेगी। दियारा इलाके को गंगा धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। सोनपुर के बीच बना सबलपुर दियारा पर्यटक केंद्र के रूप में निखारा जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग तमाम कोशिश कर रहा। बता दें कि निजि निवेशकों की मदद से इसे विकसित किया जाना है। खासकर पर्यटक को आकर्षित करने के लिए गंगा संग्रहालय, कन्वेंशन सेंटर और स्टेडियम आदि का निर्माण किया जाएगा। जिसमें मां गंगे की 101 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अगले साल 2023 अप्रैल में इसी जगह गंगा महोत्सव मनाया जाना है। इसलिए इसे विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। इसे गंगा धाम का रूप देने की तैयारी है। एक डीपीआर बनाकर राज्य सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा। बताया यह भी जा रहा कि महोत्सव में 12 राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। इमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, असम आदि शामिल हैं नारी सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए 500 स्त्रियों के द्वारा गंगा महाआरती की जाएगी। वहीं गंगा नदी पर शोध करने वाले संगठनों की भी इसमें सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।
इसके अलावा पांच हजार स्कूली बच्चों के द्वारा गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। गंगोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित करने की योजना है। गंगोत्सव में कई कार्यक्रम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए भी बनाए जाएंगे। पहली बार गंगा नदी में केरल के प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का भी आयोजन होगा। इसके अलावा 10 दिवसीय स्टार नाइट का भी आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध गायक-गायिकाओं की प्रस्तुति होगी। जून तक डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर इसपर विचार होगा। गंगा धाम को विकसित करने में कई विभाग सहभागी बनेंगे। इसमें पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जल संसाधन विभाग, परिवहन विभाग प्रमुख रूप से शामिल है। योजना के अनुसार गंगाधाम को एक सोसाइटी के रूप में विकसित किया जाएगा।