चैती छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नालंदा जिले के मोरा तालाब पचासा छठ घाट पर उमड़ पड़ी। व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने पूरी श्रद्धा के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। छठघाट पर भक्तिमय माहौल बना रहा, जहां छठ गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। छठपूजा के दौरान घाट पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी।
NDRF की टीम लगातार तैनात रही, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस धार्मिक आयोजन में गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत झलक देखने को मिली। समाजसेवी यासिर इमाम ने भी इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान दिया। उन्होंने व्रतियों के बीच प्रसाद वितरण कर पुण्य अर्जित किया और सौहार्द का संदेश दिया।श्रद्धा, आस्था और सामाजिक समरसता के प्रतीक इस महापर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और छठ मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।