NEWS PR DESK- भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे निचले इलाके एक बार फिर बाढ़ के खतरे से घिर गए हैं घोंघा एकचारी क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं।
यहां किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पर लगी धान और मक्का जैसी खड़ी फसलें पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी खेतों में भरने से उनके सामने आजीविका संकट खड़ा हो गया है.
कई परिवारों के घरों तक भी पानी पहुंचने लगा है, जिससे दहशत का माहौल है लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए हैं हालांकि जिला प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.
और बाढ़ नियंत्रण विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है संवेदनशील इलाकों में नाव की व्यवस्था की जा रही है और बचाव दलों को भी सतर्क कर दिया गया है ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द राहत शिविर और मुआवजे की व्यवस्था की जाए, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके और बाढ़ के दौरान उन्हें सुरक्षित आश्रय मिल सके