NEWS PR DESK- औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत हो गई। है मृतकों कि पहचान उसी गाव निवासी प्रिंस कुमार व राजकुमार की गई है बताया जाता है की दोनों आपस में चचेरा भाई है। दोनों पोखर के पास खेल रहे थे।
इसी दौरान प्रिंस का पैर फिसल गया और पोखर में गिर गया। पोखर में पानी अधिक होने के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा। इसी दौरान प्रिंस को बचाने के लिए राजकुमार भी पोखर में छलांग लगा दिया, जहां तालाब के गहरे पानी में दोनों डूब गए।
जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद से परिजनों तथा गांव में कोहराम सी मच गई इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों सभा को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है।