भागलपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के करीब, विश्वविद्यालय परिसर में घुसा पानी

Jyoti Sinha

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। बाढ़ का असर अब शहर के शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच गया है। तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में पानी घुस आया है, जिससे छात्रों और कर्मचारियों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन अभी सुरक्षित है, लेकिन सीनेट हॉल के आसपास का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है। छात्रों ने आशंका जताई है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और आवश्यक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। करीब 15 दिन पहले भी इसी तरह की बाढ़ की स्थिति बनी थी, जब तिलकामांझी विश्वविद्यालय टापू जैसा नज़र आने लगा था।

स्थानीय लोग और प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमों को तैयार रखा गया है। फिलहाल गंगा के बढ़ते जलस्तर ने शहर के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा और बढ़ा दिया है।

Share This Article