भागलपुर इन दिनों भागलपुर में गंगा नदी का रौद्र रूप लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।नाथ नगर प्रखंड के रसीदपुर पंचायत अंतर्गत रत्तीपुर बैरिया गांव की स्थिति सबसे दयनीय हो चुकी है।
गांव का संपर्क भागलपुर शहर से पूरी तरह टूट चुका है जिससे ग्रामीणों का रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।स्थानीय लोग नाव या अन्य वैकल्पिक साधनों से जरूरी वस्तुएं मंगवाने को मजबूर हैं। गांव में पानी भर जाने के कारण बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी और बढ़ गई है। ना बिजली, ना चिकित्सा, ना ही साफ पानी हर ओर सिर्फ लाचारी और इंतज़ार है।प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस राहत या बचाव कार्य नहीं पहुंच पाया है, जिससे लोगों में आक्रोश और मायूसी दोनों देखी जा रही है। ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल राहत शिविर और सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था की मांग की है.