मुंगेर में गंगा का कहर, तेज कटाव से सहमे लोग

Jyoti Sinha


मुंगेर में गंगा खतरे के निशान 39.33 मीटर से मात्र 25 सेंटीमीटर बह रहा है । जिस कारण कई इलाकों में पुनः गंगा का पानी फैल बाढ़ जैसे हालात बना दिया है। हर और अभी पानी ही पानी नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित सदर प्रखंड की कुतलूपुर पंचायत की वार्ड संख्या 6 हरि बाबू टोला में भीषण कटान में घर गंगा में समा गये। हाल में ही कटावरोधी कार्य होने से लोग कटान की सोच भी नहीं रहे थे। कटाव से पूरे टोले के लोगों में डर समा गया । तटवर्ती क्षेत्र के लोग झोपड़ियां हटाने में जुट गये। कुतलुपुर में कुछ महीने पहले जहां कटाव का कार्य बंद हुआ था,उसी जगह से कटाव शुरू हुआ है।

गंगा तट के आसपास रहने वालों को मकान खाली करने को कहा गया है, वैसे खुद ही लोगों ने अपने-अपने घरों को खाली कर दिया है। वहीं सदर एसडीओ कुमार अभिषेक ने बताया कि कुतलूपुर पंचायत के हरि बाबू टोला में अचानक शुरू हुए हुए कटाव से लोगों को बचाने के लिये युद्धस्तर फ्लड फाईिटंग का कार्य चल रहा है। कटाव कंट्रोल में है। कटाव की स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर है। ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान के लिये प्रयासरत हैं। कुछ महीने पहले चलाए गए कटावरोधी कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कुतलुपुर में जेइ एई साथ कटाव निरोधी टीम को तैनात कर दिया गया है.

Share This Article