गंगा स्नान की यात्रा बनी त्रासदी: नालंदा में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 18 से ज्यादा घायल

Amit Singh

NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मातम और मातमखेज चीखों से सड़क गूंज उठी। सरमेरा–बिहटा पथ पर दस्तुरपर मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों के सफर को खून और दर्द की दास्तान में बदल दिया। अज्ञात वाहन की चकमा देने वाली हरकत के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस खौफनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मृतका की पहचान नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के रवियो गांव निवासी सनोज प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी शीला देवी के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार, कराह और टूटे सपनों के बीच सड़क मानो सन्नाटे में डूब गई।

बताया गया है कि पिकअप पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। ये लोग नवादा के रवियो गांव से फतुहा गंगा स्नान के लिए निकले थे। परिवार पहले से ही गहरे गम में डूबा हुआ था। हाल ही में परिवार के एक सदस्य की कोलकाता में मौत हुई थी। ब्रह्मभोज के बाद परिजन गंगा स्नान कर मन का बोझ हल्का करने जा रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, दस्तुरपर मोड़ के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने पिकअप को चकमा दिया। चालक वाहन पर काबू नहीं रख सका और पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। देखते ही देखते खुशी का सफर मातम में तब्दील हो गया।

हादसे की खबर मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन से ज्यादा घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खुशियों की जगह अब घर में मातम पसरा है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला की मौत हुई है और घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल वही है—क्या सड़क पर बेलगाम रफ्तार और लापरवाही का यह सिलसिला यूं ही मासूम जिंदगियां निगलता रहेगा?

Share This Article